Tuesday, June 22, 2010

तू यहां होती तो बताता तुझको

तू यहां होती तो बताता तुझको
कैसे जी रहा हूं तुम्हारे बिना
दोस्त देते हैं ताना तेरे नाम का
तेरी याद है, तू नहीं है यहां......
.
तुझसे ज्यादा तो चाहा नहीं कुछ भी
तू होती नहीं कभी मेरे दिल से जुदा
हालात ऐसे कभी देखे नहीं मैंने
जैसे आज हो गये हैं तेरे बिना
तू यहां होती तो बताता तुझको.....
.
फिर भी क्यूं चाहता हूं तुझे
तेरे ख़्यालों से क्यूं है वास्ता
क्यूं आज भी तेरी यादों में रहता हूं
कैसा है हमारा ये रिश्ता...
.
तू यहां होती तो बताता तुझको
कैसे जी रहा हूं तुम्हारे बिना......